Ads Area

UP Police Bharti 2021 : UP 25000 पद के लिए सिपाही की भर्ती बहुत ही जल्द

Last Updated On November 23, 2021

UP Police Bharti 2021

UP Police Bharti 2021 : UP Police Constable 25000 पदों का विज्ञापन बहुत ही जल्द जारी होने वाला है

अभी कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री में यह कहा था की UP में बहुत ही जल्द सिपाही की भर्ती आने वाली है, जो छात्र पुलिस की की भर्ती का इंतजार कर रहे थे वो इंतजार अब ख़त्म होने वाला है जल्द ही विज्ञापन जारी होने वाला है

क्या होगी योग्यता (UP Police Bharti 2021)

  • पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को 12th Intermediate परीक्षा पास होनी चाहिए.
  • उसके साथ- साथ PET भी देना पड़ेगा

क्या होती है PET (Physical Standard Test)

  • PET में Height, Chest, और Running ली जाती है|

UP Police Constable Recruitment 2021 : उत्तर प्रदेश पुलिस में शामिल होने की चाह रखने वाले लोगों के लिए जल्द ही खुशखबरी आने वाली है. यहां राज्य में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 25000 सिपाहियों (UP Police Constable Job) की भर्ती जल्द ही निकाली जाएगी. संभावना है कि अगले महीने या इसी महीने में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती को लेकर वैकेंसी निकाली जा सकती है. इन पदों पर आवेदन करने वाले लोगों को 12वीं पास होना अनिवार्य है साथ ही 18 वर्ष से 22 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए. आरक्षिथ वर्ग के लोगों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी|

UP Police Bharti 2021

आरक्षी भर्ती में दौड़ से जुड़े नियम 

यूपी पुलिस की आरक्षी भर्ती में आवेदन करने वाले पुरुष उम्मीदवारों को 4.8 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है जबकि महिला अभ्यर्थियों को 2.4 किमी की दौड़ पूरी करनी होती है। इसके लिए जहां पुरुष कैंडिडेट्स को 25 मिनट का समय दिया जाता है, वहीं महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में दौड़ पूरी करनी होती है। हालांकि यह जानकारी पिछली भर्ती के लिए जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर साझा की गई है। नई भर्ती में यदि कोई परिवर्तन किया जाता है तो बदले गए नियमों की सूचना अभ्यर्थियों को उपलब्ध करा दी जाएगी।

परीक्षा कैसे होगी

ये परीक्षा ऑफलाइन (Ofline Exam)आयोजित की जाएगी, इसमें सवाल वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे. परीक्षा में 150 बहुविकल्पीय प्रश्न (multiple choice questions)होंगे, हर प्रश्‍न पर 2 अंक मिलेंगे, टोटल 300 अंक की परीक्षा होगी. परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 38 प्रश्न, सामान्य हिंदी से 37 प्रश्न, संख्यात्मक और मानसिक क्षमता से 38 प्रश्न, मानसिक योग्यता, बुद्धि और तर्क क्षमता से 37 प्रश्न पूछे जाएंगे.  परीक्षा के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा.गलत उत्‍तर पर निगेटिव मार्किंग (Negative Marking) (0.5) अंक की होगीयह परीक्षा 02 घंटे की होगी.

यहां देखें सिलेबस

  • मेंटल एबिलिटी (Mental Ability)
  • वर्ड एंड अल्फाबेट (Word and Alphabet)
  • समानता (Amalog)
  • सामान्य ज्ञान परीक्षण (Common Sense Test)
  • डायरेक्शन सेंस टेस्ट (Direction Sense Test)
  • लॉजिकल इंटरप्रिटेशन ऑफ डेटा (Logical Interpretation Of Data)
  • तर्क का बल (Force Of Argument)
  • लेटर एंड नंबर सिरीज (Letter and Number Series)
  • निहित अर्थों का निर्धारण करना (Determining Implied Meanings)
  • लॉजिकल डाइग्राम (Logical Diagram)
  • प्रत्येक संबंध व्याख्या (Symbol Relationship Interpretation)
  • परशेप्शन टेस्ट (Perception Test)
  • वर्ड फॉर्मेशन टेस्ट (Word Formation Test)

हिंदी तथा और कुछ

  • हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें
  • हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान
  • वर्णमाला हिंदी
  • तद्भव-तत्सम,
  • पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द,
  • समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग,
  • वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय,
  • उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि
  • अपठित बोध
  • प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें
  • हिन्दी भाषा में पुरस्का
  • भारतीय इतिहास (Indian History)
  • भारतीय संस्कृति (Indian Culture)
  • सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
  • भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy)
  • उत्तर प्रदेश राज्य की शिक्षा संस्कृति और
  • सामाजिक प्रथाएं (Education, Culture And Social practices Of Uttar Pradesh)
  • उत्तर प्रदेश में राजस्व पुलिस और सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था (Revenue, Police And General Administrative Arrangements In Uttar Pradesh)
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय महत्व के समकालीन विषय (Contemporary Subjects of National and International)
  • राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठन (National And International Organizations)
  • प्रदर्शन और उसका प्रभाव (Demonstration And Its Impact)
    मानव अधिकार (Human Right)
  • जनसंख्या पर्यावरण और शहरीकरण (Population, Environment and Urbanization )
  • सोशल मीडिया कम्युनिकेशन (Social Media Communication)
  • वस्तु एवं सेवा कर (Goods And Services Tax)

The post UP Police Bharti 2021 : UP 25000 पद के लिए सिपाही की भर्ती बहुत ही जल्द appeared first on Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam.



from Sarkari Job,sarkari job,sarkari result,sarkari exam,sarkariresult,sarkariexam https://ift.tt/3DWgjpa
via IFTTT

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area